जामताड़ा। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जामताड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी–सह–अंचल अधिकारी अविश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में विशेष स्वच्छता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई, जिसमें बीडीओ ने सभी उपस्थित लोगों को शौचालय उपयोग, रख-रखाव और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया।
बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, जल सहिया और स्वच्छता कर्मियों ने गांवों में शौचालय उपयोग बढ़ाने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। बीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी लाभुकों के घर जाकर उन्हें शौचालय के नियमित उपयोग और सफाई के महत्व के प्रति प्रेरित किया जाए।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक अनुज कुमार मंडल और प्रखंड समन्वयक सद्दाम अंसारी ने जल सहिया को निर्देशित किया कि जिन परिवारों का शौचालय अब तक नहीं बना है, उनके आधार कार्ड और बैंक पासबुक की प्रतियां एक सप्ताह के भीतर एसबीएमजी प्रकोष्ठ में जमा कराएं, ताकि वे योजना के लाभ से वंचित न रहें।
इसके साथ ही 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक “हमारा शौचालय–हमारा भविष्य” अभियान चलाने की घोषणा की गई। इस दौरान जल सहिया लाभुकों के साथ शौचालय सेल्फी, स्वच्छता गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो साझा करेंगी।
कार्यक्रम में शहनाज़ ख़तून, आशा मंडल, मोनिका मंडल, तेमून ख़तून सहित बड़ी संख्या में जल सहिया उपस्थित रहीं।
