कुंडहित (जामताड़ा) जिला नियोजनालय जामताड़ा के सौजन्य से वुधवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शिक्षित एवं बेरोजगार युवक–युवतियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का संचालन नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू की देखरेख में किया गया।
कैंप में एजिल सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संबंधित पदाधिकारी रविन्द्र कुमार यादव द्वारा अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के साथ–साथ ऊंचाई, वजन सहित शारीरिक परीक्षण भी किया गया। भर्ती पदाधिकारी रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि जांच के उपरांत कुल 02 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र रजिस्टर्ड किए गए। चयनित अभ्यर्थियों को 1 दिसंबर से हैदराबाद में 12 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें स्थायी रूप से सुरक्षा कर्मी (सुरक्षा जवान) की नियुक्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया भारत सरकार के पासारा एक्ट 2005 के तहत की गई है। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोरासायनिक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट के कैंप में कुल 09 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण हेतु आवेदन किया।
सिपेट के एसडी इंस्ट्रक्टर मोहम्मद दिलशाद ने बताया कि सिपेट भारत सरकार का प्रीमियर राष्ट्रीय संस्थान है, जो प्लास्टिक एवं संबद्ध इंजीनियरिंग क्षेत्रों में कौशल विकास हेतु समर्पित है। उन्होंने बताया कि सिपेट रांची, जेआईआईडीसीओ के सहयोग से रेंप योजना के तहत झारखंड के युवाओं से नामांकन ले रहा है। दिलशाद ने जानकारी दी कि 3 और 4 माह की अवधि वाले विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के उपरांत अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट का प्रावधान है। प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षण सामग्री, आवास, भोजन एवं ड्रेस निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। भर्ती कैंप में क्षेत्र के बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक–युवतियाँ उपस्थित थे।
