बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने किया प्रधानमंत्री आवास तथा आबुआ आवास योजना का स्थल निरीक्षण किया

संवाददाता नाला (जामताड़ा)– बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने गुरूवार को पकुडि़या पंचायत के विभिन्न गांवों में प्रधानमंत्री आवास तथा आबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाकुड़िया पंचायत के बडा़घोलजोड़ तथा बेहराकुड़ी गांव में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास तथा अबुआ आवास का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंटू कर्मकार ,शांति मय मंडल, सुभाष राणा, लालू हेंब्रम, दक्षिण पातर, स्वाधीन पातर, सुभाग्य पातर आदि लाभुकों के आवास का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कई आवास डीपीसी स्तर तक जोड़े पाए गए, जबकि कुछ स्थलों पर ईंट एवं बालू तो रखे हुए थे, परंतु निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ था।

बीडीओ ने ऐसे लाभुकों को अगले दिन से निर्माण कार्य शुरू करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कई लाभुकों को योजना की पहली किस्त 40,000 की राशि प्राप्त हो चुकी है, फिर भी कुछ लाभुकों ने निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है। ऐसे लाभुकों को एक सप्ताह के भीतर कार्य डीपीसी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने संबंधित लाभुकों को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेजोपाडा़ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को समयबद्धता और अनुशासन के साथ गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन हेतु प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड समन्वयक सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुबल कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *