कोड़ापाड़ा में लगा जन–सेवा शिविर: मैय्या सम्मान योजना के लाभुकों की उमड़ी भीड़, कई आवेदन मौके पर निष्पादित

मिहिजाम। नगर परिषद क्षेत्र के कोड़ापाड़ा स्थित मध्य विद्यालय परिसर में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। वार्ड संख्या 1 और 2 के नागरिकों के लिए लगाए गए इस शिविर में नोडल पदाधिकारी नगर प्रबंधक विजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार के निर्देशानुसार पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे थे।

शिविर में सबसे अधिक भीड़ मैय्या सम्मान योजना के छूटे हुए लाभुकों की देखी गई। बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य कई सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर लोगों ने अपनी समस्याएँ दर्ज कराईं और तत्क्षण सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।
शिविर में मैय्या सम्मान योजना के 86, नए राशन कार्ड के 7 आवेदकों ने आवेदन जमा किए गए और सर्वजन पेंशन योजना के 7 आवेदन को मौके पर ही स्वीकृत कर दिए गए, जिससे लाभुकों में खुशी और संतोष देखा गया।

कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने में निवर्तमान वार्ड पार्षद विष्णुदेव मुर्मू, पूर्व नगर उपाध्यक्ष सलिल रमन, और महेंद्र टुडू सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
स्थानीय नागरिकों ने इस शिविर को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि सरकार की यह पहल सीधे लोगों को राहत पहुँचाने वाला कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *