सुबदीड पंचायत में लगा जनसुविधाओं का मेला, 735 आवेदन दर्ज – 46 का हुआ त्वरित निपटारा

कर्माटांड़, जामताड़ा। प्रखंड क्षेत्र के सुबदीड पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी नूपुर कुमारी और अंचल अधिकारी चौनाराम हेंब्रम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।

सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने उद्देश्य से पंचायत भवन परिसर में विभागवार स्टॉल लगाए गए, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने-अपने कार्यों के लिए पहुंचे। भीड़ के बीच भी ग्रामीणों ने शांतिपूर्वक कतारबद्ध होकर सभी स्टॉलों पर अपने आवेदन जमा किए।

प्रखंड एवं ब्लॉक कर्मियों की टीम ने हर स्टॉल पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों के कार्यों की सुनवाई की। कैंप में कुल 735 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 46 आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया।

कार्यक्रम में पंचायत सचिव, मुखिया संकरी बेसरा, रोजगार सेवक सहित अनेक पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
सरकार द्वारा संचालित यह जनसुविधा शिविर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है और अगले दिनों में भी विभिन्न पंचायतों में जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *