कुंडहित (जामताड़ा): बुधवार को कृषि विभाग आत्मा जामताड़ा की ओर से टीआरएफए योजना अंतर्गत बिक्रमपुर क्लस्टर के 62 किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम, जिला बीस सूत्री सदस्य कुतुबुद्दीन खान, उप प्रमुख नसीबुल खान, उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया बाबुधन सोरेन और वार्ड सदस्य अजमीर खान उपस्थित रहे।
उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह ने किसानों को बताया कि धान कटने के तुरंत बाद जीरो टिलेज तकनीक से चना बोने पर दो सिंचाई की बचत, खरपतवार नियंत्रण और बेहतर उत्पादन संभव है। कम पानी में अधिक उपज के कारण चना किसानों के लिए लाभकारी फसल साबित होती है।
बीटीएम सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि आत्मा की ओर से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चना, सरसों, गेहूं एवं मक्का के बीज विभिन्न क्लस्टरों में वितरित किए जा रहे हैं।
मौके पर पूर्व मुखिया बैद्यनाथ हेंब्रम, एटीएम अमीर हेंब्रम, किसान मित्र इनामुल खान, किसान इस्राफील खान, वसीम खान, रफीक खान सहित कई किसान मौजूद थे।
