कर्माटांड़। कर्माटांड़ प्रखंड के कर्माटांड़ बस्ती में वार्ड सदस्य सकीना बीबी के साथ मारपीट और छेड़खानी का गंभीर मामला सामने आया है। वार्ड संख्या–07 की सदस्य सकीना बीबी ने थाना में लिखित आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि जब वह खेत में बकरी चराने गई थीं, तभी जुगनी बीबी (पति खुर्शीद आलम) और उसके पिता मोहम्मद रऊफ ने पहुंचकर विवाद खड़ा किया और धमकी देते हुए कहा कि “वार्ड सदस्य बनने के बाद कॉलोनी काट रही है, आज इसे खत्म कर देंगे।”
आवेदन के अनुसार, इसके बाद अनवर अंसारी और रऊफ अंसारी (पिता स्व. कैलू मियां) भी पहुंच गए और वार्ड सदस्य के साथ मारपीट करते हुए छेड़खानी एवं अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।
सकीना बीबी ने यह भी बताया कि जुगनी बीबी पहले भी उनके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश कर चुकी है। वार्ड सदस्य ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच आरंभ कर दी है।
