मिहिजाम इग्नू अध्ययन केंद्र में नए शिक्षार्थियों के लिए प्रेरक अभिप्रेरण बैठक आयोजित

मिहिजाम। इग्नू अध्ययन केंद्र 87017, जे.जे.एस. डिग्री कॉलेज में बुधवार को जनवरी सत्र 2025 के नवनामांकित छात्रों के लिए अभिप्रेरण बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. कृष्ण मोहन साह, केंद्र समन्वयक डॉ. पूनम कुमारी, परामर्शदाता और छात्रों द्वारा संयुक्त दीप प्रज्वलन से हुआ।

समन्वयक डॉ. पूनम कुमारी ने क्षेत्रीय निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह, सहायक समन्वयक, तकनीशियन और छात्रों का स्वागत करते हुए इग्नू के सत्रीय कार्य, परीक्षा व्यवस्था और ऑनलाइन सेवाओं पर जानकारी दी। प्रमुख वक्ता अरविंद मनोज कुमार सिंह ने परीक्षा तिथि, पंजीयन सुधार और माइग्रेशन आवेदन जैसी सुविधाओं की विस्तार से जानकारी साझा की।

प्राचार्य प्रो. कृष्ण मोहन साह ने छात्रों को संविधान दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए शपथ दिलाई और केंद्र की नई योजनाओं व संसाधनों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रंजीत कुमार यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सहायक समन्वयक संजय कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया। मौके पर अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ. सोमेन सरकार, डॉ. राकेश रंजन, पुष्पा टोप्पो, अमिता सिंह, डॉ. किरण बरनवाल, नवल किशोर सिंह, अमित मिस्त्री सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *