नकली विदेशी शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: जामताड़ा पुलिस ने तीन वाहनों से 225 पेटी शराब व 78 गैलन स्पिरिट जब्त, चार गिरफ्तार

जामताड़ा। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता के द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया कि जामताड़ा पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान में अवैध नकली विदेशी शराब की बड़ी खेप को बिहार भेजे जाने से पहले ही पकड़कर तस्करों के मंसूबे नाकाम कर दिए। पुलिस अधीक्षक को मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर से नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ होते हुए तीन वाहनों से भारी मात्रा में शराब तस्करी की जा रही थी।एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने रविवार को पांडेयडीह मोड़ पर सख्त वाहन जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान डीसीएम गाड़ी (डब्ल्यूबी -51सी-5752) और उसके साथ चल रही ह्युंडई औरा (जेएच 09-एडब्ल्यू -1734) तथा मारुति सुजुकी स्विफ्ट (जेएच10-डीसी -4782) को रोका गया।जांच में डीसीएम गाड़ी में कुरकुरे की बोरी के पीछे छिपाकर रखी गई रॉयल स्टैग ब्रांड की 210 पेटी नकली विदेशी शराब तथा 78 गैलन स्पिरिट बरामद हुई। अन्य दो वाहनों से क्रमशः 98 पेटी और 7 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। कुल 225 पेटियों में 5400 बोतल (2025 लीटर) नकली शराब और 3120 लीटर स्पिरिट मिली। बरामद खेप की झारखंड में कीमत लगभग 15.95 लाख तथा बिहार में करीब 45 लाख रुपये आंकी गई।पुलिस ने मौके से चार तस्करों में दारा सिंह, चंदर मंडल, मोहम्मद रहीम अंसारी और संतोष पासवान को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन वाहन, मोबाइल फोन, आधार-पैन कार्ड तथा 33,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए।इस सफल कार्रवाई में एसडीपीओ, निरीक्षक रविंद्र नाथ यादव समेत नारायणपुर थाना के कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *