मिहिजाम। थाना क्षेत्र के निर्मल महतो चौक के पास सोमवार सुबह लगभग 11 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जामताड़ा की ओर जा रही एक टोटो और तेज रफ्तार ग्लैमर बाइक अचानक आमने-सामने भिड़ गईं। जोरदार टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि टोटो चालक को भी कई चोटें आईं।
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायलों को सड़क से हटाकर अस्पताल पहुँचाने में सहायता की। सूचना मिलते ही मिहिजाम पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और दोनों घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच परिजन भी पहुँच गए और प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज हेतु अन्य अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच जारी है। साथ ही लोगों से अपील की कि सड़क पर वाहन धीमी गति और सावधानी के साथ चलाएँ, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
