जनता की दलिलें सुनने में सक्रिय प्रशासन: डीसी रवि आनंद ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

जामताड़ा। जिले के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की शिकायतें सुनीं। करीब 50 नागरिकों ने आंगनबाड़ी चयन, आवास योजनाएँ, जमीन विवाद, बैंक ऋण, राशन कार्ड, मनरेगा भुगतान, लगान जमाबंदी और नियुक्ति से जुड़े मामलों पर अपनी समस्याएँ रखीं।डीसी ने प्रत्येक आवेदन पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित पहल के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन में अनियमितता से जुड़े मामलों में उन्होंने विस्तृत जांच का भरोसा दिलाया, साथ ही समय पर प्रतिवेदन नहीं देने पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से जवाब-तलब किया। बैंक ऋण में एफडी कटौती संबंधी विवादों पर जिला उद्योग केंद्र को अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।भूमि विवाद और अवैध कब्जे से जुड़े मामलों को एसडीओ के सुपुर्द किया गया। वहीं पीएम आवास की किस्त रोकने की शिकायत पर डीसी ने तत्काल फोन कर भुगतान सुनिश्चित कराया।टीजीटी शिक्षक नियुक्ति से जुड़े मामले में भी निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया।डीसी ने कहा कि हर मंगलवार जनता दरबार आयोजित होता है और प्रशासन जनता की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *