जामताड़ा। जामताड़ा में एनआरईपी द्वारा जारी अतिअल्पकालीन निविदा सूचना संख्या 01/NREP.JMT/UNTIED/2025-26 (दिनांक 05.12.2025) ने स्थानीय संवेदकों के बीच गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। संवेदकों के एक समूह ने कार्यपालक अभियंता को संयुक्त आवेदन देकर आरोप लगाया कि निविदा शर्तों में केवल निश्चित श्रेणी के संवेदकों को ही परिमाण विपत्र उपलब्ध कराने का प्रावधान रखा गया है, जो पीडब्ल्यूडी कोड के विरुद्ध है।
संवेदकों का कहना है कि नियमों के अनुसार एक श्रेणी नीचे के ठेकेदार भी निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के पूर्णतः पात्र हैं, लेकिन वर्तमान निर्देश क्लास-2 संवेदकों को बाहर कर प्रतियोगिता को सीमित कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सभी पात्र क्लास-2 संवेदकों को शामिल नहीं किया गया, तो वे अदालत का रुख करने को बाध्य होंगे।
सामूहिक आवेदन पर रौशन, बी.आर. बच्चा, मी. रुनुले, कल्याण दत्ता, कार्तिक कोमल पाठक, सुभाष मंडल सहित कई संवेदकों ने हस्ताक्षर किए हैं। संवेदकों का कहना है कि विभाग की चुप्पी संदेह पैदा कर रही है, जबकि वे इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
