कुंडहित (जामताड़ा)। कुंडहित प्रखंड के कई आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविका–सहायिका नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले छह महीनों से अटकी पड़ी है, जिससे छोटे बच्चों की शिक्षा, पोषण और शुरुआती गतिविधियों पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। प्रखंड स्तरीय चयन समिति ने नगरी, काठीजुड़िया, जोड़बाहिंगा, सपसपिया, सटकी और मुड़ाबेड़िया-01 केंद्र के लिए सेविका, तथा सटकी-03 और मुड़ाबेड़िया-01 केंद्र के लिए सहायिका का चयन कर जिला समिति को भेजा था, लेकिन आधा वर्ष बीत जाने के बाद भी अनुमोदन नहीं मिला है।
स्थिति यह है कि कई केंद्र एक ही सेविका के सहारे चल रहे हैं, जो पहले से बीएलओ के कार्यों में व्यस्त रहती हैं। ऐसे में संबंधित केंद्रों में बच्चों को नियमित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीण राखहरी मंडल, सनातन सोरेन, बाहादुर हेम्बरम, काल हांसदा सहित अभिभावकों ने बताया कि अधिकारियों को शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों की पढ़ाई, पोषण और अन्य गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं, जिससे अभिभावकों में रोष बढ़ता जा रहा है।
इस संबंध में महिला पर्यवेक्षिका सबीना हेम्बरम ने बताया कि 6 सेविका और 2 सहायिका के चयन को अनुमोदन हेतु जिला भेजा गया है। जिला से स्वीकृति मिलते ही बहाली प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
