चित्तरंजन। रेलनगरी चित्तरंजन में जहां चिरेका प्रशासन सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च कर विकास को गति दे रहा है, वहीं अशोक रोड स्थित शिशुविहार विद्यालय के मुख्य द्वार पर बना गड्ढा मासूम बच्चों के लिए रोजाना खतरे की घंटी बजा रहा है।बुधवार सुबह स्कूल में प्रवेश के दौरान एक नन्हा बच्चा असमतल जमीन पर पैर फिसलने से गिर पड़ा और हल्की चोट लगने पर रोने लगा। सुरक्षा कर्मियों और मौजूद अभिभावकों ने बच्चे को तुरंत संभाला, लेकिन इस घटना ने अभिभावकों की नाराज़गी को और बढ़ा दिया। उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से गड्ढे की मरम्मत की मांग की जा रही है, मगर विद्यालय प्रबंधन और चिरेका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे।अभिभावकों का आरोप है कि जब शहर में बड़े पैमाने पर सड़क सुधार हो रहा है, तो बच्चों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे की उपेक्षा समझ से परे है। स्कूल के समय सड़क पर भीड़ और वाहनों की आवाजाही इस खतरे को और बढ़ा देती है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाते हुए कहा कि यदि तुरंत गड्ढे की मरम्मत नहीं की गई, तो कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। उन्होंने मांग की कि बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना प्रशासन और विद्यालय दोनों की पहली जिम्मेदारी है।

