जामताड़ा। जामताड़ा प्रेस क्लब में नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर तैयारियाँ जोर पकड़ चुकी हैं। क्लब की ओर से पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता को औपचारिक आवेदन देकर अवगत कराया गया है कि वर्ष 2025 की समिति का गठन पारदर्शी और पूर्णतः लोकतांत्रिक मतदान प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।
पत्रकारों ने बताया कि प्रेस क्लब जिले के मीडिया समुदाय का प्रमुख मंच है, जो पत्रकारों की समस्याओं के समाधान, अधिकार संरक्षण और स्वतंत्र पत्रकारिता को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। वर्तमान समिति के कई प्रमुख पद रिक्त होने के कारण नई कार्यकारिणी का गठन अनिवार्य हो गया है, ताकि संगठन बेहतर ढंग से कार्य कर सके।
21 दिसंबर 2025 को मतदान की तिथि तय की गई है। इसके लिए सदस्यता सत्यापन, प्रत्याशी नामांकन, मतदान स्थल निर्धारण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक सहयोग की मांग की गई है।
पत्रकारों का कहना है कि यह चुनाव संगठन में नई ऊर्जा भरने का काम करेगा और प्रेस क्लब को अधिक सक्रिय, मजबूत और समन्वित दिशा प्रदान करेगा।
क्लब द्वारा आगामी दिनों में विस्तृत चुनावी कार्यक्रम और दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि संपूर्ण प्रक्रिया समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
