नाला मध्य विद्यालय में मासिक गुरु गोष्ठी सम्पन्न, शिक्षा व्यवस्था सुधार को लेकर बीईईओ ने दिए कड़े निर्देश

नाला (जामताड़ा)। शैक्षणिक अंचल गेड़िया की मासिक गुरु गोष्ठी बुधवार को नाला मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने की। उन्होंने गुरु वंदना के साथ बैठक की शुरुआत करते हुए विद्यालयों की शैक्षणिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

बीईईओ ने सभी विद्यालयों में नियमित शिक्षण–अधिगम सुनिश्चित करने, एमडीएम योजना को मेन्यू के अनुरूप संचालित करने तथा ई–विद्या वाहिनी पोर्टल पर छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने प्रयास कार्यक्रम के तहत अभिभावकों से संवाद बढ़ाकर बच्चों की शत–प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही स्कूल रूआर कार्यक्रम के माध्यम से 5 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य दोहराया।

बैठक में एसएचआर कार्यक्रम, एएपीईआर आईडी, एमडीएम रिपोर्ट, आयुष्मान कार्ड, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, डहर ऐप, रेल प्रोजेक्ट, पोषण वाटिका, बाल संसद और क्लब गतिविधियों की समीक्षा की गई। शिक्षकों को विद्यार्थियों की हस्तलेखन सुधारने के लिए प्रेरित किया गया।

बीईईओ ने चेतावनी दी कि विद्यालय संचालन अवधि में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक का समापन प्रेरणा गीत और राष्ट्रगान से हुआ।

उपस्थित प्रमुख लोगो में बीपीओ नित्यानंद गोरांई, सीआरपी विधान साधु, समीर चंद्र महतो, राधाविनोद मंडल, नवीन कुमार, सुधीर कुमार, उत्तम कुमार लायक, ब्रज गोपाल मिश्र, बबलू मरांडी, कल्पना कुमारी, प्रोन्नति मंडल, रूपाली मंडल, कार्तिक कर्मकार, जीवन धन मित्र, इंदू सिंह, जयंती माला पावरिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक–शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *