नाला (जामताड़ा)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के निर्देशानुसार नाला प्रखंड सभागार में गुरुवार को एसआईआर पोर्टल पर मतदाता का नाम खोजने तथा पारिवारिक मैपिंग की प्रक्रिया को लेकर बीएलओ और सुपरवाइज़र के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी अकांक्षा कुमारी ने की।
उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने बूथों पर पंजीकृत मतदाताओं की वंशावली मैपिंग करे। जिसमें मतदाताओं को उनके पिता/दादा तथा विवाहित महिलाओं को मायके के पिता से लिंक करना शामिल है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मैपिंग की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करें। अधिकारियों ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूची में उपलब्ध नहीं है, उनका डेटा खोजने की नई विधि भी प्रशिक्षण में विस्तार से समझाई गई।
प्रशिक्षण में बूथ संख्या 193 से 262 तक के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स शामिल हुए। अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि मैपिंग रिपोर्ट बिना विलंब के निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दी जाए।
मौके पर सीआई श्याम सुंदर बेसरा, मंगलमय मंडल, संजय कुमार, श्रवण मरांडी, निर्वाचन कार्यालय के राजेन्द्र बेसरा, उत्तम पाल, लक्ष्मी मंडल, शिवानंद तिवारी सहित सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को लाइव डेमो के माध्यम से एसआईआर पोर्टल की तकनीकी प्रक्रियाएँ बताई गईं, जिससे आगामी चुनाव संचालन को और अधिक सटीक एवं पारदर्शी बनाने में सहायता मिलेगी।
