कर्माटांड़। प्रखंड के खूंटाबांध गांव में शुक्रवार रात हथियारबंद अपराधियों ने आतंक मचा दिया। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे 8–10 की संख्या में अज्ञात बदमाशों का गिरोह हेमलाल रजवार के घर में छत के रास्ते घुसा और देखते ही देखते पूरी वारदात को अंजाम दे डाला।
सूत्रों के मुताबिक अपराधियों ने पहले घर की छत पर चढ़कर स्थिति समझी, फिर सीढ़ी की मदद से नीचे उतरकर कमरों में धावा बोल दिया। घर में प्रवेश करते ही बदमाशों ने पूरे परिवार को बंदूक की नोक पर लेकर दहशत में डाल दिया। भय के माहौल में परिवार के सदस्य खामोश बैठने को मजबूर हो गए।
अपराधियों ने अलमारी, बक्सों और अन्य सामान खंगालते हुए लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और 25–30 हजार रुपये नकद लूट लिए। पूरी वारदात के दौरान उन्होंने परिवार को एक कमरे में बंधक बनाए रखा ताकि कोई प्रतिरोध न कर सके। घटना के बाद आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
सुबह होते ही पीड़ित परिवार ने तुरंत स्थानीय थाना को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अचानक हुई इस बड़ी लूट से गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना पहली बार देखी गई है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
