कुंडहित (जामताड़ा)। कुंडहित कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में शनिवार को महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घोष ने की। सभी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष ने अंबेडकर की जीवन यात्रा और समाज सुधार में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय संविधान का निर्माण कर देश को एक मजबूत दिशा दी। उन्होंने दलित, वंचित और शोषित समाज को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। अंबेडकर ने शिक्षा, समानता और आत्मसम्मान का संदेश देते हुए लोगों में आत्मविश्वास जगाया तथा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का मार्ग दिखाया।
कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। मौके पर प्रसेनजीत चक्रवर्ती, मंडल अध्यक्ष दिलीप मजूमदार, सुमन घोष, फखरुद्दीन खान, मोहम्मद शाहनवाज खान, नबी हुसैन खान, मोहम्मद सरफुद्दीन, सरफुद्दीन अंसारी, महफिल अंसारी, असारुल अंसारी और हसीमुद्दीन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
