संवाददाता नाला (जामताड़ा)। पवित्र देवलेश्वर धाम में आगामी शिवरात्रि महोत्सव 2026 को भव्य और यादगार बनाने की दिशा में तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में मंदिर प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पिछले वर्ष के आयोजन का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया और इस वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के दौरान समिति ने इस वर्ष होने वाले कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम सूची जारी की। बंगाल के प्रसिद्ध लोक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है जिसमें
15 फरवरी राजू सइस जननी नाइट पुरुलिया, 16 फरवरी जय भबा लोकदल बहरमपुर (मुर्शिदाबाद), 17 फरवरी जयगुरु बाउल संप्रदाय लोकपल्ली (कोलकाता) के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
इसके अलावा मंदिर परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन, आकर्षक प्रकाश-व्यवस्था, पंडाल निर्माण, लाउडस्पीकर सिस्टम और सेवा-सहायता केंद्र स्थापित करने जैसे निर्णय लिए गए। समिति ने बताया कि झारखंड और बंगाल के उन शिल्पियों की सूची भी तैयार की जा रही है, जो बाबाधाम में निशुल्क कीर्तन प्रस्तुति देंगे।
बैठक में समिति अध्यक्ष राम हांसदा, सचिव मागाराम विद, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार विद, नित्य गोपाल माजी, अजित कुमार पाल, तपन कुमार झा, समीर नंदी, मंटू मोहन पाल, नारायण पातर, हिरालाल मंडल, जयगोपाल दे, श्यामापद मंडल, कृष्णमय पाल, रतन कुमार दास, जयसिंह सोरेन, प्रकाश चन्द्र माजी, दामोदर मंडल, बृंदावन दत्त, भजहरी हांसदा, सुख सागर मंडल सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
समिति ने सभी भक्तों और क्षेत्रवासियों से शिवरात्रि महोत्सव को भव्य बनाने में सहयोग की अपील की है।
