टीएमसी की कालवर्ट विरोध रैली में उमड़ा जनसैलाब, मलय घटक ने भाजपा पर साधा निशाना

आसनसोल। रविवार शाम चर्च मोड़ परिसर राजनीतिक रंग में रंगा नजर आया, जहां तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित विशाल कालवर्ट विरोध सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वसिम उल हक, अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बरो चेयरमैन अनिमेष दास, राजेश तिवारी, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बावरी, जमुरिया विधायक हरेराम सिंह सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा नेताओं को बंगाल की याद आती है। वे झूठे दावे और खोखले वादों के सहारे जनता को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं। जब यह सफल नहीं होता, तो वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कराने के लिए एसआईआर प्रक्रिया थोपने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर केवल गैर-भाजपा शासित प्रदेशों में लागू किया जा रहा है, जबकि भाजपा शासित राज्यों में इसे पूरी तरह टाल दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बर्धमान की सभी सीटों पर टीएमसी भारी जीत दर्ज करेगी और कुल्टी व आसनसोल दक्षिण जैसे क्षेत्रों में भाजपा को करारा झटका लगेगा।

मंत्री ने कहा कि बंगाल की जनता जान चुकी है कि कौन उनके हित में काम करता है। भाजपा के मंच पर कोयला और भूमि माफिया छाए रहते हैं, इसलिए उनकी नीयत जनता समझ चुकी है।
सभा में टीएमसी समर्थकों का जबरदस्त जोश देखने को मिला तथा भाजपा विरोधी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *