जामताड़ा। जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सोमवार को स्वदेशी हस्तशिल्प मेला धूमधाम से प्रारंभ हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में रिबन काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और कारीगरों द्वारा तैयार किए गए घरेलू, स्थानीय एवं पारंपरिक उत्पादों की जानकारी ली।
वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा की धड़कन माने जाने वाले गांधी मैदान में हर वर्ष की तरह इस बार भी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेला आयोजित किया गया है। उनका कहना था कि यह मेला न केवल स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन देता है, बल्कि स्वदेशी और हस्तनिर्मित वस्तुओं के प्रति लोगों की रुचि भी बढ़ाता है।
मेले में विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकारों ने अपने विशिष्ट और पारंपरिक उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं, जिनमें मिट्टी, लकड़ी, वस्त्र, हैंडलूम, जूट एवं घरेलू सजावट से जुड़े कई हस्तनिर्मित सामान आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
जामताड़ा वासियों के लिए यह मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। आयोजकों का कहना है कि मेले में खरीदारी कर लोग न केवल स्थानीय और स्वदेशी उद्योगों को मजबूती दे सकते हैं, बल्कि कारीगरों की आर्थिक उन्नति में भी योगदान कर सकते हैं।
