नाला (जामताड़ा)। नाला स्थित नेताजी स्टेडियम में सोमवार को मनरेगा संघ की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष तापस मंडल ने की। बैठक में मनरेगा कर्मियों की बहुप्रतीक्षित मांगों में ग्रेड पे लागू करने, सेवा का स्थायीकरण, स्वास्थ्य बीमा एवं सुरक्षा, समान कार्य के लिए समान वेतन, और मृत कर्मियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
अध्यक्ष तापस मंडल ने कहा कि झारखंड राज्य मनरेगा संघ द्वारा ग्रामीण विकास मंत्री के आवास घेराव के लिए आयोजित एकदिवसीय धरना कार्यक्रम में पूरे राज्य से भारी संख्या में कर्मियों ने भाग लिया। नाला प्रखंड के सभी मनरेगा कर्मियों ने भी एकजुटता का परिचय देते हुए आंदोलन को पूरा समर्थन दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगें जल्द पूरी नहीं कीं, तो संघ बड़े आंदोलन तथा हड़ताल के लिए बाध्य होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल आश्वासन देकर मनरेगा कर्मियों को लगातार भ्रमित कर रही है।
बैठक में बीपीओ नयन कुमार, रोजगार सेवक तापस कुमार मंडल, सोमनाथ मंडल, शिवधन सोरेन, पहाड़सिंह किस्कु, गंगाधर मंडल, मनोज मंडल, निर्मल कोल, अमित बाउरी, पिनाकी रंजन मंडल, सोमनाथ दास, राजेश कुमार मंडल, जयश्श्वर टुडू सहित कई मनरेगा कर्मी उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने आगे होने वाले आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
