कर्माटांड़। कर्माटांड़–नारायणपुर मुख्य मार्ग पर वर्षों से अनदेखा पड़ा खुला नाला एक बार फिर दुर्घटना का कारण बन गया। सोमवार सुबह सीमेंट से लदा एक ट्रैक्टर चौराहे के समीप बने खुले नाले में अचानक धंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक सामने से आ रहे भारी वाहन को रास्ता दे रहा था कि उसी दौरान ट्रैक्टर का अगला पहिया खुले नाले में फिसल गया। घटना के बाद मुख्य मार्ग पर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लग गया, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों तथा आम राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
ग्रामीणों का कहना है कि मंडलपद से बस्ती तक फैला यह नाला वर्षों पहले बनाया गया था, परंतु कई हिस्सों को आज तक ढंका नहीं गया। इस लापरवाही के कारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। स्थानीय मीडिया और सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार समस्या उठाए जाने के बावजूद विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
लोगों ने बताया कि खुले नाले में कई बार बच्चे, बुजुर्ग और मवेशी गिरकर घायल हो चुके हैं, जिससे क्षेत्र में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही नाले को ढकने की व्यवस्था नहीं की, तो भविष्य में इससे और गंभीर हादसे हो सकते हैं। उन्होंने पुनः मांग की है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्वरित समाधान किया जाए।
