जाड़े की ठिठुरन में चेंबर ऑफ कॉमर्स बना सहारा, जरूरतमंदों तक पहुँचाई जाएगी गर्माहट की सौगात

जामताड़ा। कड़ाके की ठंड में गरीब एवं असहाय लोगों को राहत देने के उद्देश्य से जामताड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सराहनीय सामाजिक पहल की है। संस्था ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से जिले भर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस मुहिम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के हाथों कंबलों का पहला सेट सौंपकर की गई।

एसपी मेहता ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ठंड के इस कठिन समय में चेंबर का यह प्रयास गरीबों के लिए जीवनरक्षक कदम साबित होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की रात्रि गश्ती टीमों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे सड़कों, फुटपाथों तथा खुले स्थानों में ठहरने वाले जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उन्हें तत्काल कंबल उपलब्ध कराएँ।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि संस्था समाजहित के कार्यों में निरंतर योगदान देती रही है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में कई लोग ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारते हैं, ऐसे लोगों तक राहत पहुँचाना सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर मनोज जायसवाल, विजय वैद्य, राजकुमार शाह, आनंद दास, नकुल चंद्र मंडल, रंजीत डोकानिया, कपूर लच्छीरामका, गुरमीत सिंह, शशिकांत गुप्ता, रामगोपाल डालमिया, दीपक बर्मन, दिलीप जटिया, सरोज टिबडेवाल, श्रवण बर्मन, मिंटू अग्रवाल, प्रिंस बर्मन, अमन बर्मन, अजय अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार, विक्रम बर्मन, घनश्याम बर्मन सहित कई पदाधिकारी और समाजसेवी उपस्थित थे।

स्थानीय लोगों ने भी उम्मीद जताई कि यह पहल बड़ी संख्या में गरीबों को ठंड से राहत पहुँचाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *