जामताड़ा प्रेस क्लब में चुनावी सरगर्मी तेज, 21 दिसंबर को होगा मतदान, समितियों में बड़े बदलाव

जामताड़ा। जामताड़ा प्रेस क्लब की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार धनेश्वर सिंह ‘काल कवि’ की अध्यक्षता में गांधी मैदान स्थित अस्थायी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए पत्रकारों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए संगठनात्मक गतिविधियों पर गंभीर चर्चा की।बैठक की शुरुआत प्रेस क्लब के बायलॉज पढ़कर सदस्यों को अवगत कराने से हुई, जिसे सभी ने ध्वनि मत से स्वीकृति प्रदान की। इसके बाद आगामी प्रेस क्लब चुनाव (21 दिसंबर) की तैयारी को लेकर कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए तथा विभिन्न समितियों में व्यापक फेरबदल किए गए। समितियों में बदलाव में अनुश्रवण समिति से धनेश्वर सिंह एवं मनीष बर्नवाल को हटाकर विधान चंद्र दास तथा सुमन भट्टाचार्य को जोड़ा गया। चुनाव संचालन समिति से मनीष बर्नवाल एवं रघुवंश सहाय को हटाते हुए मुख्तार आलम और दीनबंधु राउत को शामिल किया गया।चुनाव आचार संहिता समिति का गठन कर देवेश कुमार, विष्णु मंडल एवं चंदन सिन्हा को सदस्य नियुक्त किया गया।मतदान प्रक्रिया के दायित्व में पी1 के रूप में अजीत कुमार, पी2 के रूप में राजीव झा, और पी3 के रूप में सिराज अंसारी का चयन किया गया। इनके सहयोग के लिए दीनबंधु राउत, काजल राय चौधरी और रंजीत गोस्वामी को शामिल किया गया। निर्णय लिया गया कि मतदान और मतगणना दोनों की प्रक्रिया इन्हीं की देखरेख में पूरी होगी तथा पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।बैठक के बाद प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों ने अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर चुनाव की सभी तिथियों एवं औपचारिकताओं की जानकारी लिखित रूप में दी और प्रशासनिक सहयोग का अनुरोध किया।जामताड़ा प्रेस क्लब के आगामी चुनाव को पारदर्शी, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी सदस्य प्रतिबद्ध दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *