जामताड़ा। नारायणपुर प्रखंड के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में तीन दिवसीय दीक्षा ई-कंटेंट निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत जोश और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुई। उद्घाटन प्राचार्य सुरेश महतो और संकाय सदस्यों ने पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रशिक्षण जेसीईआरटी रांची के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा के उभरते स्वरूप से परिचित कराना है।
कार्यक्रम समन्वयक सुबोध कुमार ने बताया कि ई-कंटेंट निर्माण से अध्ययन सामग्री को आधुनिक, आकर्षक और सुलभ रूप में तैयार कर विद्यार्थियों तक पहुँचाया जा सकेगा। इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सामग्री कभी भी, कहीं भी उपलब्ध होगी।
संकाय सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि यह कार्यशाला शिक्षकों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाएगी, जिससे वे खुद डिजिटल शिक्षण संसाधन विकसित कर सकेंगे। वहीं कृष्णानंद ने ई-कंटेंट तैयार करने की पूरी तकनीकी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के दौरान तैय्यब अंसारी ने प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
जिले के छह प्रखंडों से आए 24 शिक्षक प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सोनेलाल सोरेन और आशीष मांझी मार्गदर्शन दे रहे हैं। तकनीकी सहयोग मंटू चौधरी और जगन्नाथ महतो द्वारा प्रदान किया जा रहा है, जबकि कार्यालय कर्मी भवेश चौधरी और शिवशंकर ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
