सुरक्षित मातृत्व की ओर कदम: मिहिजाम पीएचसी में एएनसी शिविर में 44 गर्भवती महिलाओं की हुई व्यापक जांच

मिहिजाम। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को माह का पहला विशेष एएनसी शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और प्रसव पूर्व देखभाल को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए इस शिविर में कुल 44 गर्भवती महिलाओं की व्यापक जांच की गई।

शिविर में मौजूद चिकित्सा टीम ने हीमोग्लोबिन स्तर, रक्तचाप, वजन, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच सहित सभी आवश्यक परीक्षण किए। साथ ही गर्भवती महिलाओं को आयरन-फोलिक एसिड सहित अन्य जरूरतमंद दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं को पौष्टिक आहार, स्वच्छता, नियमित जांच और सुरक्षित प्रसव से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

पूरे शिविर का नेतृत्व डॉ. विशाल कुमार दशौंधी ने किया। उनके साथ फार्मासिस्ट श्याम किशोर रविदास, एएनएम वीणा कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनामुनी किस्कू, तथा स्वास्थ्य कर्मी बुद्धिनाथ पुजहर, पप्पू यादव, अलिता मरांडी, सतीश कुमार साव और उतरा राय ने सक्रिय भूमिका निभाई।

पीएचसी प्रबंधन ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति की निरंतर निगरानी के लिए ऐसे शिविर हर महीने आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में अगला विशेष एएनसी शिविर 26 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *