जामताड़ा। प्रखंड विकास पदाधिकारी अविश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड सभागार में विकास योजनाओं की प्रगति पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, पंचायती राज से जुड़े कार्यों सहित विभिन्न सरकारी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
मनरेगा को लेकर बीडीओ ने पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी जॉब कार्डधारियों का 100 प्रतिशत ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी लंबित रहने से मजदूरों के वेतन भुगतान में विलंब होता है, इसलिए इसे प्राथमिकता पर निपटाया जाए। साथ ही महिलाओं की मजदूरी मांग बढ़ाने और अधिक से अधिक दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।
आवास योजनाओं की समीक्षा के दौरान बीडीओ ने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों को तीसरी किस्त प्राप्त हो चुकी है, उनके आवास जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाएं। निर्माणाधीन आवासों में लिंटर और प्लिंथ लेवल की अनिवार्य जियोटैगिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि भुगतान और निरीक्षण प्रक्रिया सुचारू रहे।
पंचायती राज से संबंधित कार्यों में सभी पंचायतों को ज्ञान केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में बीपीआरओ महादेव पोद्दार, बीपीओ गोविंद कुमार, आवास समन्वयक राकेश महतो, कनीय अभियंता प्रशांत कुमार, शेर मोहम्मद, मुकेश कुमार सहित सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
बीडीओ ने बैठक में स्पष्ट किया कि किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ससमय कार्य निष्पादन से ग्रामीण विकास को गति दी जाएगी।
