जामताड़ा प्रेस क्लब चुनाव में तेजी: नामांकन बिक्री की अवधि बढ़ी, पहले दिन ही दिखी चुनावी सक्रियता

जामताड़ा। जामताड़ा प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह गरमाने लगा है। बहुप्रतीक्षित चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन फार्म की बिक्री शुरू होते ही क्लब में चुनावी हलचल तेज हो गई है। चुनाव प्रक्रिया के पहले ही दिन वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य धनेश्वर सिंह द्वारा नामांकन फार्म खरीदे जाने से यह साफ संकेत मिल गया है कि इस बार चुनाव काफी दिलचस्प और प्रतिस्पर्धात्मक होने वाला है। उनके फार्म खरीदते ही अन्य सदस्यों के बीच भी चुनाव को लेकर उत्साह और चर्चा बढ़ गई है।प्रेस क्लब चुनाव समिति द्वारा पहले नामांकन फार्म की बिक्री की तिथि 13 और 14 दिसंबर निर्धारित की गई थी। हालांकि 14 दिसंबर रविवार होने के कारण कई सदस्यों की असुविधा को देखते हुए समिति ने एक अहम फैसला लेते हुए नामांकन फार्म की बिक्री की अवधि बढ़ा दी है। अब इच्छुक सदस्य 16 दिसंबर तक नामांकन फार्म प्राप्त कर सकेंगे।चुनाव समिति ने स्पष्ट किया है कि केवल फार्म बिक्री की तिथि में विस्तार किया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने की निर्धारित तिथि और समय में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। सभी प्रत्याशियों को तय समय-सीमा के भीतर ही अपने नामांकन पत्र जमा करने होंगे, अन्यथा उन पर विचार नहीं किया जाएगा।समिति ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे चुनाव संबंधी नियमों का पालन करें और शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव संपन्न कराने में सहयोग दें। चुनाव को लेकर बढ़ती गतिविधियों से यह तय माना जा रहा है कि इस बार प्रेस क्लब का चुनाव बेहद रोचक रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *