आम बागान पीएच चर्च में विमेंस प्रेयर ग्रुप की क्रिसमस गैदरिंग में गूंजा प्रेम व भाईचारे का संदेश

मिहिजाम। मिहिजाम के आम बागान स्थित पीएच चर्च परिसर शनिवार को आध्यात्मिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर नजर आया, जब विमेंस प्रेयर ग्रुप, चित्तरंजन के तत्वावधान में भव्य क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। इस पावन आयोजन में चित्तरंजन, मिहिजाम, जामताड़ा समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के महिला, पुरुष और बच्चों ने भाग लेकर प्रभु यीशु के जन्म का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत वंदना दास, अमिता डार्डल, अरुणा रॉय, जयंती दास, पुष्पा टोप्पो और रेणुका मुर्मू सहित अन्य सदस्यों द्वारा सामूहिक बाइबल पाठ और स्तुति गीतों से की गई। उद्घाटन अवसर पर पीएच चर्च आम बागान के पास्टर रेवरेंट अशोक लाल ने सामूहिक प्रार्थना कर आयोजन को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की।विशेष संदेश देते हुए पीएच चर्च रूपनारायणपुर के पास्टर रेवरेंट रुयेल दास ने बाइबल के श्लोकों के माध्यम से प्रेम, क्षमा, सेवा और आपसी सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जीवन मानवता को सच्चे प्रेम और त्याग का मार्ग दिखाता है।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न चर्चों से आए महिला, पुरुष और बच्चों ने मसीही गीत, नृत्य और लघु नाटिकाओं के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म की कथा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। संगीत को सजीव बनाने में बैंड टीम के शुभेंदु दास, रितेश बरदेवा और साइमन जॉन की प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया।आयोजन में चिरेका के डीजीएम रोहित करकेटा, सुशील दास, स्वपन दास, प्रदीप राय, स्वाधीन दास, फिलिप हांसदा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। समारोह के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए शांति, प्रेम और भाईचारे के संदेश को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *