टूटे ह्यूम पाइप ने बढ़ाई मुश्किलें, चन्द्रदीपा–गोआ कोला मुख्य सड़क बनी हादसों का कारण

जामताड़ा। चन्द्रदीपा पंचायत अंतर्गत चन्द्रदीपा से गोआ कोला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बदहाली की तस्वीर पेश कर रही है। मांझी पाड़ा के समीप करीब एक माह से ह्यूम पाइप टूटे रहने के कारण सड़क के बीचोंबीच एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जो अब राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरे में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र और छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, लेकिन जर्जर सड़क और खुले गड्ढे ने लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ा दी है।

स्थानीय निवासी सद्दाम अंसारी, कमल बास्की, रवीन्द्रनाथ सोरेन, परेश नाथ किस्कू, लीलू हेंब्रम और बाबूराम मरांडी ने बताया कि आए दिन दोपहिया और चारपहिया वाहन गड्ढे की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। खासकर रात के समय अंधेरे में गड्ढा दिखाई नहीं देने से स्थिति और भी भयावह हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

लोगों ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति और टूटे ह्यूम पाइप की शिकायत कई बार की गई, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने यह भी याद दिलाया कि हाल ही में इसी सड़क पर राखापाड़ा के पास एक ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, इसके बावजूद सुधार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

इस संबंध में पंचायत मुखिया देवीशन हांसदा ने बताया कि पिछले कुछ समय से वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल पंचायत स्तर पर गड्ढा भरने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों को आंशिक राहत मिल सके। जैसे ही सरकार से निधि उपलब्ध होगी, सड़क का समुचित जीर्णोद्धार कराया जाएगा। ग्रामीणों को अब प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *