ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड का शिलान्यास, हिजाब विवाद और चाईबासा प्रकरण पर मंत्री इरफान अंसारी के कड़े तेवर

जामताड़ा। शनिवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यालय स्थित ओवरब्रिज के नीचे प्रस्तावित सर्विस रोड निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी भीड़ मौजूद रही। मंत्री ने कहा कि यह मार्ग लंबे समय से बदहाल था, जिससे बाइपास होकर गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के दिनों में जलजमाव से स्थिति और खराब हो जाती थी। आमजन की परेशानी को देखते हुए सड़क मरम्मत के साथ-साथ नाली निर्माण के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में जलनिकासी की समस्या न हो।कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार के हिजाब प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर नुसरत प्रवीण के साथ हुआ व्यवहार निंदनीय है और यह महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है। मंत्री ने कहा कि डॉक्टर नुसरत प्रवीण मेरिट से चयनित हैं और यदि वे झारखंड आती हैं तो उन्हें बेहतर वेतन, आवास और मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी। उन्होंने इस मामले में जिम्मेदार लोगों से सार्वजनिक माफी की मांग भी की।वहीं चाईबासा में बच्चे की मौत और एंबुलेंस सुविधा से जुड़े मामले पर मंत्री ने कहा कि तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चा चार माह का था और गंभीर बीमारी से पीड़ित था। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि लापरवाही पाए जाने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही राज्य के सभी जिलों में शव वाहन की सुविधा सुनिश्चित करने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *