रेड कार्पेट पर सम्मान, नम आंखों से विदाई: चिरेका में आईजी सत्यप्रकाश को भावुक सलाम

चित्तरंजन। चिरेका रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में आरपीएफ के आईजी सत्यप्रकाश के नॉर्थ ईस्ट रेलवे जोन, गोरखपुर स्थानांतरण के अवसर पर एक भावनात्मक, गरिमामय और यादगार विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चिरेका आरपीएफ परिवार ने उन्हें चित्तरंजन रेलवे स्टेशन तक रेड कार्पेट बिछाकर सम्मानपूर्वक विदा किया, जिसने पूरे समारोह को विशेष बना दिया।
विदाई के दौरान आरपीएफ के अधिकारी, जवान, कर्मचारी और उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्टेशन पहुंचते ही अनुशासनबद्ध पंक्ति में खड़े आरपीएफ कर्मियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारी का सम्मानपूर्वक स्वागत किया। रेड कार्पेट पर चलते हुए आईजी सत्यप्रकाश ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दृश्य ने माहौल को भावुक बना दिया, कई कर्मियों की आंखें नम नजर आईं।
अपने संक्षिप्त संबोधन में आईजी सत्यप्रकाश ने चिरेका आरपीएफ परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां का कार्यकाल उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहेगा। उन्होंने आरपीएफ जवानों की निष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा और टीम भावना की सराहना की तथा इसी समर्पण के साथ भविष्य में भी कार्य करते रहने का संदेश दिया।
जब स्टेशन से उनकी ट्रेन रवाना हुई, तो तालियों और शुभकामनाओं के साथ सभी ने उन्हें विदाई दी। यह क्षण केवल स्थानांतरण का नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और प्रेरणादायक नेतृत्व को स्नेहपूर्ण सम्मान देने का प्रतीक बन गया, जो चिरेका आरपीएफ परिवार की यादों में लंबे समय तक जीवंत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *