कस्तूरबा विद्यालय नाला में पीटीएम से मजबूत हुआ विद्यालय–अभिभावक संवाद, मेधावी छात्राएं व अभिभावक हुए सम्मानित

संवाददाता, नाला (जामताड़ा)। राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार तृतीय त्रैमास के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नाला में सोमवार को विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन उत्साह और अनुशासन के साथ किया गया। बैठक का उद्देश्य छात्राओं की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी और विद्यालय–परिवार के समन्वय को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मत्स्य पदाधिकारी रीतु रंजन उपस्थित रहीं। उनके आगमन पर छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत गीत व आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय की वार्डन रीना रोजलीन मुर्मू ने अभिभावकों को छात्राओं की पढ़ाई, उपस्थिति, अनुशासन एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी और सतत सहयोग की अपील की।
मुख्य अतिथि रीतु रंजन ने अपने संबोधन में बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय ग्रामीण व वंचित वर्ग की छात्राओं के भविष्य को नई दिशा दे रहे हैं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षिकाओं को बेस्ट टीचर अवार्ड और 18 अभिभावकों को बेस्ट गार्जियन अवार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वीणा कुमारी मंडल, सुशीला मुर्मू, प्रियंका हांसदा, सुनीता मरांडी, कल्पना मंडल, फुलकुमारी हेम्ब्रम, कुमारी अनुश्री, रेशमा खातून, माया कुमारी पांडे सहित सभी शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने शिक्षा में सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *