चित्तरंजन। बाराबनी क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती का संकेत देते हुए लगातार कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते 24 घंटों के भीतर ईसीएल सुरक्षा टीम, सीआईएसएफ और बाराबनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया, वहीं दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
पहली कार्रवाई सोमवार रात करीब 9:15 बजे बाराबनी थाना क्षेत्र के आमडीहा मोड़ के समीप हुई। गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची टीम को देखते ही डब्ल्यूबी-25 के 6232 नंबर ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जांच में ट्रक से लगभग 40 मीट्रिक टन अवैध कोयला बरामद हुआ, जिसे बिना किसी वैध कागजात के ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक व कोयला जब्त कर वाहन मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
दूसरी कार्रवाई मंगलवार तड़के इटपाड़ा ओसीपी क्षेत्र में की गई, जहां खदान से कोयला चोरी करते हुए अनिमेश कुमार (23) और शुभम राम (18) को पकड़ा गया। मौके से करीब 3 टन कोयला जब्त कर डिपो में सुरक्षित जमा कराया गया।
ईसीएल अधिकारियों के अनुसार, इटपाड़ा माइन्स में अवैध गतिविधियों से हादसे की आशंका बनी रहती है। पुलिस अब पूरे कोयला सिंडिकेट की परतें खोलने में जुटी है।
बाराबनी में अवैध कोयला माफिया पर करारा प्रहार, 24 घंटे में दो बड़ी छापेमारी
