युवा कांग्रेस में नेतृत्व का नया अध्याय: शाहनवाज हुसैन की रिकॉर्ड जीत से जामताड़ा में जोश

जामताड़ा। जिले में युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के नतीजे सामने आते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बन गया। जिला अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में शाहनवाज हुसैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रूपेश कुमार यादव को करीब 3000 मतों के बड़े अंतर से पराजित कर निर्णायक जीत दर्ज की। इस जीत को संगठन के भीतर मजबूत जनसमर्थन और नए भरोसे के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
चुनाव परिणामों में जामताड़ा विधानसभा अध्यक्ष पद पर प्रदीप मुर्मू को जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मिराज अंसारी निर्वाचित हुए। वहीं प्रदेश महासचिव पद के लिए तनवीर आलम के चयन से जिले को प्रदेश स्तर पर प्रभावी प्रतिनिधित्व मिला है। परिणाम घोषित होते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, नारों और मिठाइयों के साथ जीत का उत्सव मनाया।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन का संगठन में सक्रिय योगदान रहा है। वे पिछले चार वर्षों से कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए युवाओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और युवाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया था।
इस उपलब्धि पर असलम अंसारी, सरफराज मिर्जा (नारायणपुर) सहित जिलेभर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस जामताड़ा में नई ऊर्जा और दिशा के साथ आगे बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *