खुशियों की घंटी, अनुशासन की धुन: सेंट एंथोनी विद्यालय में मना रचनात्मक क्रिसमस

जामताड़ा। पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित सेंट एंथोनी विद्यालय की नई शाखा में मंगलवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हर्षोल्लास, अनुशासन और बाल सृजनात्मकता के अनूठे संगम के साथ संपन्न हुआ। रंगीन सजावट से सजा विद्यालय परिसर बच्चों की मुस्कान, उल्लास और चहलकदमी से जीवंत नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता के साथ हुई, जिससे पूरे माहौल में उत्सव की अनुभूति फैल गई।
आयोजन के दौरान विभिन्न मनोरंजक और कौशलवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। स्पून एंड मार्बल रेस, कोन बैलेंसिंग, टग ऑफ वॉर, नृत्य प्रतियोगिता और कॉपी रेस में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना का भी प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत किया।
सांता क्लॉस की वेशभूषा में सजे विद्यार्थियों द्वारा चॉकलेट और उपहार वितरण ने कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान किया। इस पहल ने आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया, जो क्रिसमस के वास्तविक भाव को दर्शाता है।
मुख्य संरक्षक डॉ. दुर्गादास भंडारी ने क्रिसमस के संदेश पर प्रकाश डालते हुए प्रेम, शांति और मानवता के मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। विद्यालय निदेशक डॉ. चंचल भंडारी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का समापन ब्रांच इंचार्ज नीरज कुमार तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मौके पर विजन ई सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *