संवाददाता, नाला (जामताड़ा)। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार के कृषि प्रभाग जामताड़ा के तत्वावधान में 24 दिसंबर को मालंचा पहाड़ स्थित नेचर पार्क के समीप आयोजित होने वाले एकदिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को नाला प्रखंड सभागार में कृषक मित्रों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गंगाधर मंडल ने की।
बैठक में बताया गया कि किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, दुमका सांसद नलिन सोरेन तथा जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार साह ने जानकारी दी कि उद्घाटन कार्यक्रम 24 दिसंबर को अपराह्न लगभग 1 बजे होगा। किसानों द्वारा लाए गए प्रदर्शनों की प्रविष्टि सुबह 8 से 11 बजे तक ली जाएगी। पारितोषिक वितरण अपराह्न 3 से 5 बजे तथा प्रदर्शनों की वापसी शाम 5 से 7 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने कृषक मित्रों को अधिक से अधिक किसानों और ग्रामीणों को मेला में शामिल कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
किसान मेला में धान, गेहूं, सरसों, चना, अरहर, मकई सहित गाजर, मूली, प्याज, आलू, फूल गोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली, बैंगन, टमाटर, शिमला मिर्च समेत विभिन्न सब्जियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में कृषक मित्र सह उद्यान मित्र अजय कुमार मंडल, राजीव मंडल, मनोज माजी, पूर्ण चंद्र मंडल, सचिन नंदन पाल, ठाकुर प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार माजी, नदिया नंद घोष, मंत्री राम मंडल, जीसू मुर्मू, सुकलाल बेसरा, सुभाष यादव, विमल कुमार माजी, प्रदीप कुमार पाल, पीतांबर सिंह, सुजीत कुमार बाउरी सहित अन्य कृषक मित्र उपस्थित थे।
मालंचा पहाड़ में सजेगा कृषि नवाचार का मंच, किसान मेला को लेकर नाला में हुई तैयारी बैठक
