कुंडहित (जामताड़ा)। कुंडहित प्रखंड के एक विद्यालय परिसर में मंगलवार को शिक्षकों की पहल पर तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और सामुदायिक सहभागिता के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मध्याह्न भोजन योजना को और अधिक प्रभावी बनाते हुए बच्चों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराना, उनकी नियमित उपस्थिति बढ़ाना तथा विद्यालय के प्रति बच्चों और अभिभावकों का भरोसा मजबूत करना रहा।
तिथि भोजन के अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी सहभागिता की। सभी के लिए पुरी, पुलाव, खीर, दाल, सब्जी और मिठाई परोसी गई। विद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण माहौल देखने को मिला। छात्र-छात्राएं अनुशासन के साथ पंक्तिबद्ध होकर भोजन ग्रहण करते नजर आए, जिससे कार्यक्रम की सफलता स्पष्ट झलकती रही।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) मिलन कुमार घोष ने कहा कि तिथि भोजन का उद्देश्य केवल भोजन कराना नहीं, बल्कि समुदाय और विद्यालय के बीच मजबूत संबंध स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को पोषण के साथ-साथ विद्यालय के प्रति सकारात्मक वातावरण मिलता है, जिससे भविष्य में बेहतर शैक्षणिक माहौल का निर्माण होता है।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उचितलाल हरिजन, शिक्षक दुलाल मंडल, हरिसादन सिंह, मेघनाथ सेन, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, सेवानिवृत्त शिक्षक तथा ग्रामीण अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया।
पोषण और सहभागिता का संगम: कुंडहित विद्यालय में तिथि भोजन से बढ़ा बच्चों का उत्साह
