जामताड़ा। शहर के मां चंचला चौक पर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए।सभा का संचालन विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अनूप राय ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के खिलाफ सामने आ रही घटनाएं न केवल चिंताजनक हैं, बल्कि मानवता को झकझोरने वाली भी हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस विषय पर गंभीर संज्ञान लेने की अपील की। साथ ही हालिया घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शांति और एकजुटता का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है।सभा के अंत में आयोजकों ने 24 दिसंबर को जामताड़ा शहर में मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की, जिसके माध्यम से आमजन को जागरूक करते हुए शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया जाएगा।इस अवसर पर संजय परशुरामका, आकाश साव, कुणाल सिंह, जीत दुबे, सूरज सेन, अभिजीत मंडल, सौरभ दास, गोबिंद धीवर, राहुल धीवर, हनी यादव, सुमित रवानी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों के विरोध में जामताड़ा में कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा
