जामताड़ा। शहर की कानून-व्यवस्था पर बुधवार की शाम उस समय गंभीर सवाल खड़े हो गए, जब शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले कायस्तपाड़ा चौक पर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। बेखौफ बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स में घुसकर न केवल कीमती आभूषणों की लूटपाट की, बल्कि विरोध करने पर दुकान संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और अचानक दुकान में घुस गए। हथियार के बल पर उन्होंने दुकानदार और कर्मचारियों को डराया-धमकाया तथा काउंटर में रखे सोने-चांदी के जेवर समेटने लगे। इसी दौरान जब दुकान मालिक अमन वर्मा ने साहस दिखाते हुए विरोध किया, तो अपराधियों ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही वे दुकान के भीतर ही गिर पड़े।फायरिंग की आवाज से पूरे बाजार इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जबकि बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दुकानदार को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है।घटना के बाद कायस्तपाड़ा चौक और आसपास के बाजारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।
जामताड़ा में अपराधियों की बेखौफ वारदात, कायस्तपाड़ा चौक पर ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान गोलीकांड
