मिहिजाम। राष्ट्रीय राजमार्ग-419 पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें मिहिजाम निवासी दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित रूपनारायणपुर टोल प्लाजा के समीप करीब 3:30 बजे हुई। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।दुर्घटना में घायल गैब्रियल कर्मकार (45), जो पेशे से शिक्षक हैं, की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनकी पत्नी मेरी मोशी कर्मकार (40), जो आंगनवाड़ी कर्मी हैं, के घुटने में गंभीर चोट आई है और उनका इलाज आसनसोल के सरकारी अस्पताल में जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंपति दोपहिया वाहन से मिहिजाम से रूपनारायणपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बंगाल की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही नेक्सन कार (संख्या जेएच-10 सीयू-1543) ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे।सूचना मिलते ही रूपनारायणपुर पुलिस चौकी के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले लिया है, जबकि वाहन चालक एवं अन्य सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
एनएच-419 पर तेज रफ्तार ने ली जानलेवा करवट, नेक्सन की टक्कर से मिहिजाम के शिक्षक दंपति गंभीर रूप से घायल
