सोहराय की खुशबू से गूंजेगा करमाटांड़, प्रखंड स्तरीय मिलन समारोह की तैयारी तेज

जामताड़ा। करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में आगामी सोहराय मिलन समारोह को लेकर उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में करमाटांड़ प्रखंड परिसर के समीप प्रखंड स्तरीय मुखिया संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिकरपोसनी पंचायत के मुखिया मंगल सोरेन ने की। बैठक के उपरांत आयोजित प्रेस वार्ता में मंगल सोरेन ने बताया कि एक दिवसीय सोहराय मिलन समारोह की तैयारी को लेकर विभिन्न पंचायतों और गांवों में लगातार बैठकों का दौर जारी है।उन्होंने कहा कि सोहराय मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज की पारंपरिक संस्कृति, रीति-रिवाज और सामाजिक एकता को संरक्षित व सशक्त बनाना है। आदिवासी परंपरा के अनुसार सोहराय पर्व पांच दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें अलग-अलग विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना और उत्सव आयोजित होते हैं।आगामी 6 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रखंड आवासीय कार्यालय के सामने इस भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में करमाटांड़, जामताड़ा, मिहिजाम सहित अन्य क्षेत्रों से सांस्कृतिक दल पारंपरिक नृत्य एवं कला का प्रदर्शन करेंगे। लगभग तीन हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।कार्यक्रम के दौरान पेसा एक्ट नियमों की विस्तृत जानकारी भी लोगों को दी जाएगी। बैठक में उत्तम हेंब्रम, सुशील हेंब्रम, हनो मरांडी, हनिता हांसदा, योगेंद्र सोरेन, सत्य सोरेन, सनातन सोरेन सहित कई मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *