मिहिजाम। शहर में हाल ही में श्री शिरडी ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना के बाद उत्पन्न तनाव को समाप्त करने के उद्देश्य से मिहिजाम थाना परिसर में पुलिस एवं व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने की, जिसमें चेंबर ऑफ कॉमर्स, स्वर्ण व्यवसाय संघ के पदाधिकारी तथा शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी शामिल हुए।बैठक में चोरी की घटना की बारीकी से समीक्षा की गई और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर गहन चर्चा हुई। विशेष रूप से सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने पर सहमति बनी। थाना प्रभारी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि शिरडी ज्वेलर्स चोरी कांड का शीघ्र खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।पुलिस के इस आश्वासन के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं स्वर्ण व्यवसाय संघ ने चोरी के विरोध में रविवार को प्रस्तावित बाजार बंद को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की घोषणा की। व्यापारियों से अपील की गई कि वे अपने प्रतिष्ठान सामान्य रूप से खोलें और शांति बनाए रखें।बैठक में चेंबर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव गुरमीत सिंह, स्वर्ण व्यवसाय संघ अध्यक्ष राजकपूर वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, अशोक जैन, प्रदीप जैन, राजेश गुप्ता, मनोज वर्मन, शिरडी ज्वेलर्स के संचालक शिव प्रसाद साव, प्रकाश वर्मा, अनुरंजन साव, शैलेन्द्र वर्मन, वीरेंद्र पोद्दार, राजन वर्मन, शंकर पोद्दार एवं विश्वरंजन सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।बैठक के अंत में पुलिस और व्यापारियों ने आपसी सहयोग से शहर में सुरक्षा, शांति और व्यापारिक माहौल को मजबूत करने का संकल्प लिया।
पुलिस–व्यापारी संवाद से बनी सहमति, बाजार बंद स्थगित, सुरक्षा व्यवस्था होगी और सख्त
