संवाददाता, नाला (जामताड़ा)। नाला क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को नाला ज्वेलर्स संघ के प्रतिनिधियों ने नाला थाना पहुंचकर एक लिखित आवेदन सौंपा और प्रशासन से ठोस सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। संघ ने आवेदन के माध्यम से हाल के दिनों में आसपास के क्षेत्रों में हुई आपराधिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए व्यवसायियों की बढ़ती असुरक्षा से अवगत कराया।संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि नाला बाजार के अधिकांश स्वर्ण व्यवसायी छोटे पैमाने पर कारोबार करते हैं और शाम होते ही दुकान बंद कर दूर-दराज स्थित अपने आवासों को लौट जाते हैं। हाल ही में जामताड़ा बाजार के बालाजी ज्वेलर्स में डकैती व गोलीबारी तथा मिहिजाम में हुई इसी तरह की घटनाओं से नाला के व्यवसायियों में भय का माहौल है।संघ ने स्पष्ट किया कि लगभग सभी आभूषण दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, बावजूद इसके अपराध की आशंका बनी रहती है। ज्वेलर्स संघ ने दिन के समय नियमित पुलिस गश्ती और रात में विशेष निगरानी व्यवस्था लागू करने की मांग की, ताकि व्यवसायी सुरक्षित वातावरण में अपना कारोबार कर सकें।इस दौरान मोती पोद्दार, सागर वर्मन, पिंटु वर्मन, रिंकु वर्मन, बनमाली दास, कृष्ण प्रसाद वर्मन, उत्तम पोद्दार, तापस वर्मन सहित कई स्वर्ण व्यवसायी उपस्थित रहे। सुरक्षा की मांग के समर्थन में व्यवसायियों ने शनिवार को पूरे दिन अपनी दुकानें बंद रखीं।
अपराध की आशंका से सहमे स्वर्ण व्यवसायी, नाला ज्वेलर्स संघ ने थाना में लगाई सुरक्षा की गुहार
