अपराध पर कड़ा प्रहार: जामताड़ा पुलिस में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मी निलंबित

जामताड़ा। जामताड़ा जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा ने थाना क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने में विफलता और कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही के आरोप में जामताड़ा थाना प्रभारी पुनि संतोष कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिस महकमे में जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।वहीं, 25/26 दिसंबर 2025 की रात मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत शिर्डी ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद भी पुलिस प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना के दौरान मिहिजाम थाना की रात्रि गश्ती टीम एवं टाइगर मोबाइल दल ने अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन नहीं किया। गश्ती में लापरवाही, क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर निगरानी की कमी को इस घटना का एक बड़ा कारण माना गया है।इस लापरवाही के लिए मिहिजाम थाना की रात्रि गश्ती टीम के पदाधिकारी एएसआई अजय कुमार, आरक्षी परमेश्वर मंडल, आरक्षी मनबोध कुमार सिंह तथा मिहिजाम टाइगर मोबाइल के आरक्षी निशांत चक्रवर्ती और प्रदीप दास को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है।पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि अपराध नियंत्रण में किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *