चिरेका में उत्कृष्ट सेवा का सम्मान: जयंत सिन्हा बने दिसंबर 2025 के मैन ऑफ द मंथ

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में कार्यरत जयंत सिन्हा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक (सामान्य/भंडार विभाग) को उनके उत्कृष्ट कार्य निष्पादन और अनुकरणीय सेवाभाव के लिए दिसंबर 2025 का मैन ऑफ द मंथ अवार्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान मंगलवार को प्रशासनिक भवन स्थित बैठक सभागार में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया।सम्मान समारोह के दौरान महाप्रबंधक ने जयंत सिन्हा को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि उनका समर्पण, अनुशासन और कार्य के प्रति निष्ठा अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है। जयंत सिन्हा ने अपने दायित्वों का निर्वहन सदैव कुशल प्रबंधन और समयबद्धता के साथ किया है।भंडार विभाग के अंतर्गत कार्य करते हुए उन्होंने अन्य रेल इकाइयों से चिरेका आने वाले भंडार अधिकारियों एवं वरिष्ठ कर्मियों के लिए वाहन अनुबंधों की प्रभावी निगरानी कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाया। विशेषकर दिसंबर 2025 के दौरान चित्तरंजन से आसनसोल के बीच परिवहन व्यवस्था को व्यवस्थित रखने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही।कार्यालयीन दायित्वों के साथ-साथ जयंत सिन्हा खेल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय सहभागिता निभाते रहे हैं। वे अपने कार्य अनुभवों को सहयोगियों के साथ साझा कर टीम भावना को सशक्त बनाते हैं। उनका यह समर्पित, जिम्मेदार और प्रेरणादायी योगदान निश्चित रूप से प्रशंसा और सम्मान के योग्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *