कुंडहित (जामताड़ा)। एल्डस क्लब में बुधवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें चंडी दास पुरी को सर्वसम्मति से जिला सचिव चुना गया।सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता पूनम कच्छब, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संतोष कुमार घोष, बीडीओ जमाले राजा, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सुखदेव माजी एवं वर्तमान प्राचार्य जगदीश कर की गरिमामयी उपस्थिति रही। स्वागत अध्यक्ष मिहिर कुमार पान ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए पेंशनर समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला।जिला सचिव चंडी दास पुरी ने अपने प्रतिवेदन में पिछले तीन वर्षों की गतिविधियों, उपलब्धियों एवं चुनौतियों का विस्तृत लेखा जोखा प्रस्तुत किया। अतिथियों ने पेंशनर समाज की सक्रियता की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं के समाधान में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। राज्य कमेटी के पर्यवेक्षक वासुदेव गोस्वामी एवं त्यागी जी भी सम्मेलन में मौजूद रहे।सम्मेलन में 100 से अधिक बुजुर्ग पेंशनरों की उपस्थिति ने संगठन की जागरूकता को दर्शाया। शारीरिक अस्वस्थता के कारण एसवीआई जामताड़ा के मुख्य प्रबंधक उपस्थित नहीं हो सके, फिर भी उन्होंने सभी के लिए डायरी भेंट कर सम्मान प्रेषित किया। अपर समाहर्ता पूनम कच्छब द्वारा फल व केक वितरण कर पेंशनरों से आशीर्वाद लिया गया।आगामी सत्र के लिए गठित कार्यकारिणी में प्रदीप चक्रवर्ती, मोहनलाल मिस्त्री, मिहिर कुमार पान, सपन कुमार पान, अर्जुन कुमार मंडल, अशोक कुमार चंद्र, तुलाराम माल, अनिल कुमार सिंह, बिना कुमारी सहित कई वरिष्ठ सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सम्मेलन का सफल आयोजन स्वागत समिति की सक्रियता से संभव हुआ।
कुंडहित में पेंशनरों का सशक्त सम्मेलन,चंडी दास पुरी को मिली जिला सचिव की जिम्मेदारी
