जामताड़ा। नववर्ष 2026 की पहली सुबह जामताड़ा जिले के लिए भक्ति, आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम लेकर आई। समस्त जिलेवासियों की मंगल कामना के साथ जामताड़ा श्याम मंदिर कमेटी द्वारा भव्य श्याम निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे शहर को भक्तिमय वातावरण में सराबोर कर दिया।नववर्ष की पहली किरण के साथ हटिया शिव मंदिर से प्रभु श्याम की निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा के अग्रिम पंक्ति में सजे-धजे रथ पर विराजमान श्याम प्रभु भक्तों का मार्गदर्शन कर रहे थे। उनके पीछे भक्ति संगीत की मधुर धुनों पर झूमते-नाचते सैकड़ों श्रद्धालु नगर भ्रमण करते नजर आए।हटिया शिव मंदिर से निकलकर यात्रा मुख्य बाजार, माता चंचला मंदिर चौक से होते हुए श्याम मंदिर पहुंची। पूरे मार्ग में जय श्री श्याम के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिरस में डूबा रहा। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा हाथों में निशान पताका लेकर पूरे उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए।श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जाटिया ने कहा कि प्रभु श्याम की कृपा से नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, इसी मंगल भावना के साथ यह निशान यात्रा आयोजित की गई। भक्ति, उल्लास और सामूहिक आस्था की इस अनुपम झलक ने नववर्ष के स्वागत को यादगार बना दिया।
नववर्ष की पहली सुबह श्याम रंग में रंगा जामताड़ा, गूंजे जयकारे
